Reported By Mahatab Chowdhury
कोलकाता, 31 अगस्त 2025: दैनिक विश्वामित्र संवाद के सहयोग से, कोलकाता के आलीशान द पार्क होटल में ‘भारत की विजयी रणनीति: उभरते बाजारों में मज़बूत उपस्थिति’ विषय पर एक संगोष्ठी का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में निर्यात संबंधी मुद्दों, निर्यात और व्यापार के मामले में देश को कैसे बेहतर बनाया जा सकता है, इस पर चर्चा की गई। एमएसएमई के संदर्भ में, अन्य व्यावसायिक विकास संबंधी मुद्दों पर भी चर्चा की गई। इस कार्यक्रम में सौ से ज़्यादा व्यावसायिक संगठनों के प्रमुख उपस्थित थे। इसके अलावा, व्यापार की दिशा और देश के सकल घरेलू उत्पाद (जीडीपी) के विकास को दर्शाने वाले सभी प्रकार के उत्पादों पर भी विस्तार से चर्चा की गई।
इस संगोष्ठी के प्रमुख वक्ता, अरुण कुमार गरोडिया (अध्यक्ष, एक्सपोर्ट कम्युनिटी मर्चेंट्स चैंबर ऑफ कॉमर्स) ने अपने भाषण में कहा कि ‘यदि विदेशी उत्पादों का उत्पादन माँग के अनुसार किया जाए तो यह अधिक लाभदायक होता है।’ उन्होंने यह भी कहा कि भारत के पूर्वी और पश्चिमी तटों पर बंदरगाहों की आवश्यकता है और उनका निर्माण किया जा रहा है, जो भविष्य में निर्यात के मामले में एक नई दिशा दिखाएंगे।
इस संगोष्ठी में उपस्थित अन्य वक्ताओं में विनोद दुगर (प्रमोटर – आरडीबी ग्रुप के मालिक, मलावी परिषद), आकाश शाह (राष्ट्रीय उपाध्यक्ष, ईईपीसी इंडिया), मनोज गुप्ता (प्रबंध निदेशक, फार्मा इम्पेक्स लैबोरेटरीज), अभिषेक पोद्दार (निदेशक, गणेश जूट एक्सपोर्ट प्राइवेट लिमिटेड), योगेश गुप्ता (क्षेत्रीय अध्यक्ष, फियो), यशोवर्धन गुप्ता (एमडी, टोरेरो कॉर्पोरेशन), सीए अनूप कुमार लुहारुका (जीएसटी विशेषज्ञ) शामिल हैं।